नई दिल्ली May 16, 2011
वैश्विक कॉफी निर्यात अप्रैल 2010 से मार्च 2011 के बीच की अवधि में 7 प्रतिशत बढ़कर 10.1 करोड़ बैग रहा जो अबतक का रिकॉर्ड है। खपत बढऩे से निर्यात में वृद्धि दर्ज की गई है। अंतरराष्ट्रीय काफी संगठन (आईसीओ) के अनुसार इससे एक वर्ष पूर्व की अवधि में 9.4 करोड़ बैग (एक बैग बराबर 60 किलो) का निर्यात किया गया था।
आईसीओ ने कहा कि पिछले 12 महीने (अप्रैल 2010 से मार्च 2011 के बीच) में कॉफी निर्यात 10.1 करोड़ बैग पहुंच गया जो अबतक का रिकार्ड है। मौजूदा मूल्य स्तर पर मांग बढऩे से निर्यात में वृद्धि दर्ज की गई है।
हालांकि वैश्विक काफी संगठन ने कहा कि परिवहन एवं उर्वरक समेत अन्य उत्पादन कारकों की लागत बढ़ रही है। आंकड़ों के मुताबिक काफी वर्ष (अक्तूबर 2010 से सितंबर 2011) के पहले छह महीने में निर्यात 5.3 करोड़ बैग रहा जो अबतक का उच्च स्तर है। इससे पूर्व वर्ष की इसी अवधि में निर्यात 4.58 करोड़ बैग था। (BS Hindi)
16 मई 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें