कुल पेज दृश्य

30 जनवरी 2020

गेहूं का उत्पादन 10 और चना का 5 फीसदी बढ़ने का अनुमान : स्काईमेट

आर एस राणा
नई दिल्ली। बुआई में हुई बढ़ोतरी के साथ अनुकूल मौसम से चालू रबी सीजन में गेहूं के साथ ही चना के उत्पादन अनुमान में बढ़ोतरी की संभाना है। गेहूं का उत्पादन 10.6 फीसदी बढ़कर 11.30 करोड़ टन होने का अनुमान है जबकि चना का उत्पादन 5 फीसदी बढ़कर 106.6 लाख टन होने का अनुमान है।
मौसम की जानकारी देने वाली निजी कंपनी स्काईमेट वेदर सर्विसेज के अनुसार चालू रबी में देश के कई राज्यों में अक्टूबर, नवंबर में हुई बारिश से गेहूं की बुआई में बढ़ोतरी हुई है। साथ ही जनवरी में कई गेहूं उत्पादक राज्यों में अच्छी बारिश हुई है, जिससे गेहूं का रिकार्ड उत्पादन 11.30 करोड़ टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल 10.21 करोड़ टन का उत्पादन हुआ था। कृषि मंत्रालय के अनुसार गेहूं की बुआई बढ़कर चालू रबी में 334.35 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक 299.08 लाख हेक्टेयर में ही बुआई हुई थी।
चना और सरसों का उत्पादन अनुमान भी ज्यादा
रबी दलहन की प्रमुख फसल चना का उत्पादन बढ़कर 106.6 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल देश में 101.3 लाख टन का उत्पादन हुआ था। चना की बुआई पिछले साल के 95.89 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 106.40 लाख हेक्टयेर में हो चुकी है। सरसों का उत्पादन चालू रबी में 1.4 फीसदी बढ़कर 94.6 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल सरसों का उत्पादन 93.3 लाख टन का हुआ था। हालांकि सरसों की बुआई पिछले साल की तुलना में थोड़ी कम हुई है। सरसों की बुआई 69.24 लाख हेक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी बुआई 69.45 लाख हेक्टेयर में हुई थी।............ आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: