मध्य प्रदेश और राजस्थान से नए टमाटर की आवक शुरू होने पर आगामी सप्ताह से इसकी कीमतों में गिरावट आने की संभावना है। पाकिस्तान को टमाटर का पाकिस्तान की आयात बढऩे और शिमला से आवक घटने के कारण प्याज के दाम खुदरा बाजार में बढ़कर 40 रुपये प्रति किलो से ऊपर हो गए हैं।
टमाटर के थोक कारोबारी बलबीर सिंह मल्हा ने बताया कि बाढ़ से पाकिस्तान में टमाटर की फसल खराब हो गई थी जिससे पाकिस्तान की आयात मांग बढ़ी हुई है।
इसीलिए दिल्ली की आजादपुर मंडी में इसकी कीमतें बढ़कर 20 से 23 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गईं। इस समय भारत से पाकिस्तान को रोजाना 1,500 से 2,000 टन टमाटर का निर्यात हो रहा है। उधर हिमाचल से टमाटर की आवक कम हो गई है जबकि नासिक से निर्यात ज्यादा हो रहा है।श्याम ट्रेडिंग कंपनी के पार्टनर आर. के. सैनी ने बताया कि राजस्थान की अलवर लाईन से टमाटर की आवक शुरू हो गई है जबकि मध्य प्रदेश की रतलाम लाईन से चालू सप्ताह में आवक बढ़ जाएगी। टमाटर की लोकल आवक भी अगले दस-बारह दिनों में शुरू जाएगी, जिससे थोक बाजार में इसकी कीमतें घटकर 10 से 15 रुपये प्रति किलो के स्तर पर आने की संभावना है।
टमाटर कारोबारी सुभाष चंद ने बताया कि इस समय दिल्ली में टमाटर की दैनिक आवक 18 से 20 ट्रक (एक ट्रक 10 टन) की हो रही इसमें से 40 फीसदी से ज्यादा पाकिस्तान को निर्यात हो जाता है। दिल्ली में टमाटर की कीमतें 400 से 500 रुपये प्रति पेटी (एक पेटी -25 किलो) हो गई है।
राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के मुताबिक वर्ष 2010-11 के आरंभिक उत्पादन अनुमान के अनुसार टमाटर की पैदावार 129.02 लाख टन होने का अनुमान है जबकि इसके पिछले साल पैदावार 124.33 लाख टन की हुई थी। (Business Bhaskar....R S Rana)
11 अक्तूबर 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें