कुल पेज दृश्य

15 अक्टूबर 2011

नाफेड धोखाधड़ी मामले में आयकर आयुक्त सहित पांच गिरफ्तार

नयी दिल्ली 27 सितंबर (एजेंसी) सीबीआई ने नाफेड को कथित तौर पर 167 करोड़ रुपये से अधिक का चूना लगाने के लिए आगरा के आयकर आयुक्त होमी राजवंश को हिरासत में ले लिया है। भारतीय राजस्व सेवा के 1985 बैच के अधिकारी राजवंश 2005 में नाफेड में बतौर अपर प्रबंध निदेशक पदस्थ थे और उन्होंने निजी पक्षों के साथ कथित तौर पर साठगांठ कर बिना बंधक पत्र जमा कराए उन्हें ऋण जारी किए थे।
सीबीआई ने इस धोखाधड़ी मामले में राजवंश के साथ कथित मिलीभगत करने वाले चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है जिनमें रोशन लाल ललित मोहन के मालिक ललित मोहन, जेनिथ माइनिंग के संयुक्त प्रबंध निदेशक विनोद गुप्ता, रिलायंस पालीक्रीट के सीएमडी एसके जैन और आईटीएम इंपेक्स के सीईओ दौलत सिंह चौहान शामिल हैं।
सीबीआई का दावा है कि मोहन ने नाफेड को 59 करोड़ रुपये का चूना लगाया, जबकि गुप्ता ने कथित तौर पर 90 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की। जैन और सिंह पर कथित तौर पर नाफेड को 18.33 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने का आरोप है।(jansatta)

कोई टिप्पणी नहीं: