2,820 करोड़ रुपये अप्रैल से जुलाई के दौरान का दलहन आयात2,485 करोड़ रुपये की दालें आयात हुईं इस दौरान पिछले सालसरकार भले ही दलहन का रिकार्ड उत्पादन होने की बात कर रही है लेकिन देश में दालों का आयात लगातार बढ़ रहा है। चालू वित्त वर्ष 2011-12 के पहले चार माह (अप्रैल से जुलाई) में देश में दलहन आयात में 13.50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान कुल 2,820 करोड़ रुपये का आयात हो चुका है।
इस अवधि में मटर के आयात में सबसे ज्यादा 185.80 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसका 1,276.05 करोड़ रुपये का आयात हुआ है। पिछले साल की समान अवधि में 446.54 करोड़ रुपये की मटर का आयात हुआ था।खाद्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2011-12 के पहले चार महीने में 2,820 करोड़ रुपये का दलहन आयात हुआ है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 2,485.25 करोड़ रुपये की दालें आयात की गई थीं। कृषि मंत्रालय के चौथे अग्रिम अनुमान के अनुसार वर्ष 2010-11 में देश में दालों का रिकार्ड 180.9 लाख टन का उत्पादन होने का अनुमान है जबकि इसके पिछले साल 146.6 लाख टन का उत्पादन हुआ था।
सूत्रों के अनुसार वित्त वर्ष 2011-12 के पहले तीन महीनों (अप्रैल से जून) के दौरान देश में 7.19 लाख टन दालों का आयात हुआ है जबकि इसके पिछले साल की समान अवधि में 3.74 लाख टन दालों का आयात हुआ था। इस दौरान मटर के आयात में 211 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। अप्रैल से जून के दौरान 5.26 लाख टन मटर का आयात हुआ है जबकि इसके पिछले साल की समान अवधि में 1.69 लाख टन मटर का आयात हुआ था। (Business Bhaskar....R S Rana)
11 अक्टूबर 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें