संतुलन बीज की मांग 191 लाख क्विंटल, सुलभता 202 लाख क्विंटलप्राथमिकता फसलों कीनई दिल्ली। रबी सीजन में दलहन और तिलहनों का उत्पादन बढ़ाने के लिए विशेष जोर दिया जा रहा है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत चिन्हित किए गए राज्यों में दालों और तिलहनों की बुवाई में बढ़ोतरी की कोशिश की जाएगी।चालू रबी सीजन में फसलों की बुवाई करने के लिए किसानों को प्रमाणित बीजों की खरीद के लिए ज्यादा भाग-दौड़ नहीं करनी पड़ेगी। चालू रबी सीजन में देशभर के किसानों की प्रमाणित बीजों की कुल मांग 191.07 लाख क्विंटल की आने की संभावना है। जबकि इस सीजन में इनकी कुल उपलब्धता 202.33 लाख क्विंटल की है।
कृषि मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चालू रबी में बुवाई के लिए प्रमाणित बीजों की कुल उपलब्धता मांग के मुकाबले ज्यादा है। इसीलिए किसानों को चालू रबी में आसानी से बीज मिल सकेंगे। उन्होंने बताया कि हाल ही में राज्यों के कृषि अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा की गई है।
कुछ राज्यों में दालों के बीजों की कमी थी, उन राज्यों में दूसरे राज्यों से सप्लाई कराई जा रही है ताकि किसानों को प्रमाणित बीज आसानी से उपलब्ध हो सके। देशभर में मानसूनी वर्षा अच्छी हुई है जिसका असर रबी फसलों की पैदावार में बढ़ोतरी के रूप में देखने को मिलेगा। रबी सीजन में दलहन और तिलहनों का उत्पादन बढ़ाने के लिए भी विशेष जोर दिया जा रहा है।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (एनएफएसएम) के तहत चिन्हित किए गए राज्यों में दालों और तिलहनों की बुवाई में बढ़ोतरी की जाएगी। उन्होंने बताया कि रबी की प्रमुख फसल गेहूं के बीजों में रिप्लेसमेंट की दर लगातार बढ़ रही है जिससे उत्पादन बढ़ाने में मदद मिल रही है। गेहूं में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के किसान प्रमाणित बीजों की बुवाई को बढ़ावा दे रहे हैं।
इस समय गेहूं के बीजों में रिप्लेसमेंट की दर देशभर में 30 फीसदी के करीब है। बारहवीं पंचवर्षीय योजना में इसको बढ़ाकर 33 फीसदी से ज्यादा करने का लक्ष्य रखा जाएगा। चालू रबी में करीब 108.22 लाख क्विंटल प्रमाणित गेहूं के बीजों की मांग आने की संभावना है जबकि इस समय उपलब्धता 117.82 लाख क्विंटल की है।
पंजाब में चालू रबी में प्रमाणित बीजों की कुल मांग 11.81 लाख क्विंटल रहने की संभावना है जबकि इस समय उपलब्धता 13.76 लाख क्विंटल है। इसी तरह से हरियाणा में चालू रबी में 9.81 लाख क्विंटल बीजों की मांग रहने का अनुमान है जबकि उपलब्धता 13.47 लाख क्विंटल की है।
उधर राजस्थान में प्रमाणित बीजों की कुल मांग 12.99 लाख क्विंटल के मुकाबले उपलब्धता 16.62 लाख क्विंटल की है। जबकि मध्य प्रदेश में चालू रबी में किसानों की प्रमाणित बीजों की मांग 14.37 लाख क्विंटल आने की संभावना है तथा राज्य में उपलब्धता 14.83 लाख क्विंटल की है। (Business Bhaskar....R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें