नई दिल्ली October 03, 2011
वैश्विक स्तर पर मजबूत मांग से देश का कॉफी निर्यात 2010-11 के कॉफी वर्ष में करीब 34 फीसदी बढ़कर 3.58 लाख टन रहा। कॉफी बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार कॉफी वर्ष 2009-10 (अक्तूबर-सितंबर) में देश का निर्यात 2.68 लाख टन था। मूल्य के हिसाब से काफी वर्ष 2010-11 में कॉफी निर्यात से आय 74 फीसदी बढ़कर 4,793.91 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वर्ष में 2,754.43 करोड़ रुपये थी। चालू वर्ष के पहले नौ महीने में कॉफी निर्यात 30 फीसदी बढ़कर 2.92 लाख टन रहा जो इससे पूर्व वर्ष की समान अवधि में 2.24 लाख टन था। भारत, इटली, जर्मनी, रूस, बेल्जियम तथा स्पेन को कॉफी का निर्यात करता है। (BS Hindi)
03 अक्तूबर 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें