कुल पेज दृश्य

25 अक्टूबर 2011

धनतेरस से पहले सोने की खरीददारी बढ़ी

कोलकाता।। सोमवार को धनतेरस से पहले सोने की बढ़ी खरीददारी से गहने निर्माताओं की उम्मीद जगी है कि सोने की कीमत में फिर बढ़ोतरी होगी। लगभग पूरे भारत में धनतेरस को शुभ दिन माना जाता है और इस दिन लोग सोने की खरीददारी को शुभ मानते हैं। गहना निर्माताओं ने कहा कि शेयर बाजार में जारी अनिश्चितता को देखते हुए लोग सुरक्षित निवेश के लिए सोने की ईंट, सिक्के और गहने की खरीददारी का विकल्प अपना रहे हैं। तनिष्क के उपाध्यक्ष (रिटेल) संदीप कुल्हाली ने कहा, 'पिछले दो महीने में सोने की अंतर्राष्ट्रीय कीमत में लगभग 300 डॉलर प्रति औंस की गिरावट के बाद सोने के गहनों के कारोबार में फिर से तेजी देखी जा रही है।' उन्होंने उम्मीद जताई की इस सप्ताह धनतेरस से पहले कारोबार फिर एक बार बुलंदी पर रहेगा। उन्होंने कहा कि नवरात्रि के त्यौहार के बाद से ही सोने के कारोबार में तेजी चल रही है। गाजा जूलरी ने भी कुल्हाली के मत से सहमति जताई। गाजा जूलरी के मार्केटिंग प्रमुख राहुल सिंह ने कहा, 'पिछले साल की तुलना में सोने के सिक्कों की मांग में 50 फीसदी की बढ़ोतरी चल रही है।' सोने की अंतर्राष्ट्रीय कीमत के सितंबर में 1,900 डॉलर प्रति औंस से घटकर अक्टूबर में 1,600 डॉलर प्रति औंस तक आ जाने से भी सोने की खरीददारी में तेजी आई है। सोने के कारोबार में अप्रैल-जून तिमाही में जबर्दस्त इजाफा देखा गया था। कुल्हाली ने कहा कि निवेशक लंबे समय के लिए सोने में निवेश को सुरक्षित मान रहे हैं इसलिए सोने की ईंटों, सिक्कों और गोल्ड एक्सचेंज मे कारोबार करने वाले फंड में निवेश में तेजी चल रही है। रमेंश चंद्र पारेख जूलर्स के जयसुख पारेख ने कहा कि आम लोगों पर सोने की ऊंची कीमत का असर नहीं होगा और 24 अक्टूबर को गहनों के दुकानों में जबरदस्त भीड़ होगी। उन्होंने कहा कि धनतेरस पूंजी के निवेश के लिए सबसे शुभ समय होता है। (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: