नई दिल्ली September 14, 2011
कृषि मंत्रालय ने कहा है कि रकबे में बढ़ोतरी और अनुकूल मौसम के चलते मौजूदा खरीफ सीजन में करीब 12.38 टन अनाज उत्पादन की उम्मीद है जबकि पिछले साल 12.02 करोड़ टन अनाज का उत्पादन हुआ था। बेहतर उत्पादन से खाद्यान्न की बढ़ती कीमतों से जूझ रही सरकार को थोड़ी राहत मिल सकती है।खाद्यान्न का ज्यादा उत्पादन चावल के रिकॉर्ड पैदावार की पृष्ठभूमि में होगा, जो साल 2011-12 (जुलाई-जून) में 8.71 करोड़ टन रहने की संभावना है, जबकि पिछले साल 8.06 करोड़ टन चावल का उत्पादन हुआ था।फसल वर्ष 2011-12 (खरीफ व रबी) में देश में रिकॉर्ड 10.2 करोड़ टन चावल उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है, जो साल 2010-11 में उत्पादित 9.53 करोड़ टन के मुकाबले ज्यादा है। साल 2008-09 के खरीफ सीजन में भारत में रिकॉर्ड 8.49 करोड़ टन चावल का उत्पादन हुआ था, हालांकि उसके बाद से उत्पादन में गिरावट आती रही है।जुलाई में शुरू साल 2011-12 के फसल विपणन सीजन के लिए प्रथम अग्रिम अनुमान जारी करते हुए कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा -विगत के प्रदर्शन को देखते हुए हमें लगता है कि साल 2011-12 (खरीफ व रबी) में देश में रिकॉर्ड 24.5 करोड़ टन खाद्यान्न का उत्पादन हो सकता है। हालांकि महंगाई पर आशावादिता धूमिल पड़ सकती है क्योंकि मौजूदा सीजन में मॉनसून के आगमन में देरी और बेहतर रिटर्न की खातिर आकर्षक फसलों की ओर किसानों के रुझान के चलते दालों के साथ-साथ मोटे अनाज के उत्पादन में कमी का अनुमान है।इस खरीफ सीजन में 64.3 लाख टन दालों के उत्पादन का अनुमान है, जो पिछले साल के 71.2 लाख टन के मुकाबले कम है। इसी तरह 3.04 करोड़ टन मोटे अनाज के उत्पादन का अनुमान है, जो पिछले साल की समान अवधि में उत्पादित 3.24 करोड़ टन के मुकाबले कम है।आधिकारिक बयान में कहा गया है कि फसल वर्ष 2011-12 में 2.08 करोड़ टन तिलहन उत्पादन का अनुमान है, जो पिछले साल के 2.02 करोड़ टन के मुकाबले ज्यादा है। इस अवधि में 56.2 लाख टन मूंगफली उत्पादन का अनुमान है जबकि पिछले साल 56.5 लाख टन मूंगफली का उत्पादन हुआ था। सोयाबीन का उत्पादन 1.25 करोड़ टन रहने की संभावना है जबकि पिछले साल 1.26 करोड़ टन सोयाबीन का उत्पादन हुआ था।दलहन में अरहर का उत्पादन 29 लाख टन रहने का अनुमान है जबकि पिछले साल 28.9 लाख टन अरहर का उत्पादन हुआ था। वहीं 12 लाख टन मूंग का उत्पादन हो सकता है जबकि पिछले साल 15.2 लाख टन मूंग का उत्पादन हुआ था। (BS Hinsi)
16 सितंबर 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें