नई दिल्ली September 20, 2011
मौजूदा वित्त वर्ष में अप्रैल से जुलाई के दौरान देश का चाय आयात घटकर 51.9 लाख किलोग्राम रह गया, जो पिछले साल की इसी अवधि से 22 फीसदी कम है। चाय बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार इससे पिछले साल इसी अवधि में कुल 66.2 लाख किलोग्राम चाय का आयात किया गया था। भारत दुनिया का सबसे अधिक चाय की खपत करने वाला देश है, जबकि यहां चाय का आयात पूरी तरह दूसरे देशों को निर्यात करने के लिए किया जाता है। वित्त वर्ष 2011-12 के शुरूआती चार माह में चीन, केन्या, मलावी, वियतनाम, श्रीलंका, ईरान, अर्जेंटीना और नेपाल से किया जाने वाले चाय आयात में गिरावट आई। जुलाई 2011 के दौरान देश के चाय आयात में 19 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 16.7 लाख किलो पर आ गया, जो पिछले साल इसी माह में 20.6 लाख किलो था। (BS Hindi)
21 सितंबर 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें