बिजनेस भास्कर नई दिल्ली
विदेशी बाजार - हफ्ते भर में थाईलैंड में भाव बढ़कर 217 रुपये किलो हो गएघरेलू उत्पादन की स्थितिचालू महीने से नेचुरल रबर के उत्पादन का पीक सीजन शुरू हो जाएगा। बीते जुलाई में उत्पादन 7.2 फीसदी बढ़कर 62,700 टन हो गया। चालू वित्त वर्ष के पहले चार माह में रबर का उत्पादन बढ़कर 238,400 टन हो गया।नेचुरल रबर की कीमतों में पिछले सप्ताहभर में करीब सात फीसदी की तेजी आ चुकी है। कोट्टायम में शुक्रवार को नेचुरल रबर के दाम बढ़कर 208 से 216 रुपये प्रति किलो हो गए जबकि 27 अगस्त को भाव 195 से 202 रुपये प्रति किलो थे। हालांकि चालू महीने से नेचुरल रबर के उत्पादन का पीक सीजन शुरू हो जाएगा लेकिन टायर निर्माताओं की मांग बढऩे से कीमतों में तेजी आई है।
हरिसंस मलयालम लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर पंकज कपूर ने बताया कि घरेलू बाजार में नेचुरल रबर में टायर निर्माताओं की मांग बढऩे लगी है जिससे कीमतों में तेजी आई है। हालांकि चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों में उत्पादन 5.8 फीसदी बढ़ा है और खपत में इस दौरान 4.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने बताया कि चालू महीने से नेचुरल रबर के उत्पादन का पीक सीजन शुरू हो जाएगा लेकिन इस दौरान खपत में बढ़ोतरी की संभावना है जिससे तेजी को बल मिला है।
भारतीय रबर बोर्ड के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2011-12 की पहले चार महीनों अप्रैल से जुलाई के दौरान नेचुरल रबर का उत्पादन बढ़कर 238,400 टन का हुआ है। पिछले साल की समान अवधि में 225,250 टन का उत्पादन हुआ था। इस दौरान खपत में 4.8 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल खपत 323,875 टन की हुई है। पहले चार महीनों में नेचुरल रबर का आयात बढ़कर 62,056 टन का हुआ है। जबकि पिछले साल की समान अवधि में 56,208 टन का ही आयात हुआ था।
इसका निर्यात भी अप्रैल से जुलाई के दौरान 4,347 टन से बढ़कर 9,504 टन का हुआ है। जुलाई में नेचुरल रबर का उत्पादन 7.2 फीसदी बढ़कर 62,700 टन का हुआ है। पिछले साल जुलाई में 58,500 टन का उत्पादन हुआ था।
ऑल इंडिया रबर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के चेयरमैन एम. एल. गुप्ता ने बताया कि अप्रैल महीने में नेचुरल रबर की कीमतें बढ़कर 238-240 रुपये प्रति किलो के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी लेकिन उसके बाद कीमतें घटकर अगस्त के आखिर में 191-198 रुपये प्रति किलो रह गई थी।
लेकिन फिर से कीमतें बढऩी शुरू हो गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी में पिछले सप्ताह भर में नेचुरल रबर के दाम 214 रुपये से सुधरकर 217 रुपये प्रति किलो (भारतीय मुद्रा में) हो गए हैं। (Business Bahskar.....R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें