फैसला - सरकार ने गेहूं के बिक्री भाव में परिवहन लागत आधी घटाईगेहूं में राहतमणिपुर में सबसे ज्यादा 305.66 रुपये घटकर भाव 1425,05 रुपये प्रति क्विंटल रहेगादिल्ली में भाव 66.38 रुपये घटकर 1,185.77 रुपये प्रति क्विंटल रह जाएगाचंडीगढ़, पंजाब, राजस्थान, यूपी और हरियाणा में बिक्री मूल्य 1,170 रुपये प्रति क्विंटल होगामध्य प्रदेश में गेहूं 1,170 रुपये और छत्तीसगढ़ में 1,237.49 रुपये प्रति क्विंटल होगाकेंद्र सरकार ने खुले बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत गेहूं के बिक्री मूल्य में 66.38 से 305.66 रुपये प्रति क्विंटल तक की कमी की है। सरकारी गेहूं सस्ता होने से खुले बाजार में गेहूं और आटा, मैदा की कीमतों में गिरावट आने की संभावना बन गई है। ओएमएसएस के तहत गेहूं की बिक्री न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में परिवहन लागत की आधी कीमत जोड़कर बिक्री मूल्य तय करने का फैसला किया है। उत्पादक राज्यों में गेहूं के बिक्री मूल्य में परिवहन लागत नहीं जोड़ी गई है।
खाद्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरकार ने ओएमएसएस के तहत बिक्री के लिए 15 लाख टन गेहूं का आवंटन 30 सितंबर 2012 तक के लिए किया है। इसके अलावा राज्य सरकारों के लिए 10 लाख टन गेहूं और 10 लाख टन चावल का आवंटन किया है। राज्य सरकारों को इस गेहूं और चावल का उठान 30 सितंबर 2012 तक करना है।
राज्य सरकारों के लिए गेहूं का आवंटन एमएसपी 1,170 रुपये प्रति क्विंटल के आधार पर किया जाएगा जबकि चावल का बिक्री भाव 1,492 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। सरकारी गेहूं की बिक्री कीमतों में ज्यादा कमी मणिपुर में 305.66 रुपये प्रति क्विंटल की होगी। मणिपुर में ओएमएसएस के तहत गेहूं का बिक्री भाव अभी 1,730.71 रुपये प्रति क्विंटल था जो अब घटकर 1,425.05 रुपये प्रति क्विंटल रह जाएगा।
दिल्ली में गेहूं की कीमतों में 66.38 रुपये की कमी आकर बिक्री भाव 1,185.77 रुपये प्रति क्विंटल रह जाएगा। राजस्थान, चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में इसका बिक्री भाव 1,170 रुपये प्रति क्विंटल रह जाएगा। इसी तरह से मध्य प्रदेश में ओएमएसएस के तहत गेहूं का बिक्री भाव 134.98 रुपये घटकर 1,170 रुपये और छत्तीसगढ़ में 118.09 रुपये कम होकर 1,237.49 रुपये प्रति क्विंटल रह जायेगा।
उत्तर प्रदेश में इसकी कीमतों में 112.21 रुपये की कमी आकर भाव 1,170 रुपये प्रति क्विंटल रह जाएगा। गेहूं के खरीद राज्यों में ओएमएसएस के तहत गेहूं की बिक्री भाव में परिवहन लागत को नहीं जोड़ा गया है। ओएमएसएस के तहत रिटेल उपभोक्ताओं को आवंटित करने के लिए राज्यों को गेहूं का आवंटन एमएसपी 1,170 रुपये प्रति क्विंटल के आधार पर किया जाएगा।
इससे दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के लिए दाम 5.63 रुपये से 71.72 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ जाएगा।
मध्य प्रदेश में रिटेल उपभोक्ता को आवंटन के लिए अभी भाव 1,164.37 रुपये, दिल्ली के लिए 1,111.54 रुपये, चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा के लिए 1,098.28 रुपये प्रति क्विंटल था। लेकिन अब इसका भाव बढ़कर 1,170 रुपये प्रति क्विंटल हो जायेगा। (Business Bhaskar.....R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें