कुल पेज दृश्य

09 जून 2018

मध्य प्रदेश से समर्थन मूल्य पर चना की खरीद 20 जून तक, केंद्र ने दी मंजूरी

आर एस राणा
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश की उत्पादक मंडियों में चना की दैनिक आवक के कारण राज्य सरकार ने खरीद की तारिख बढ़ाकर 20 जून कर दी है तथा केंद्र सरकार ने भी इसकी मंजूरी दे दी है। उधर मध्य प्रदेश से चना की खरीद अ​ब भावांतर भुगतान योजना के तहत 13 जून तक करने की मंजूरी राज्य सरकार ने दे दी है।  
नेफेड के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार मध्य प्रदेश से चना की समर्थन मूल्य पर खरीद 9 जून तक की जानी थी, लेकिन उत्पादक मंडियों में चना की दैनिक आवक को देखते हुए राज्य सरकार ने खरीद की तारिख को बढ़ाकर 20 जून कर दिया है। इससे पहले भी राज्य सरकार ने खरीद की तारिख को 31 मई से बढ़ाकर 9 जून कर दिया था।
चालू रबी में चना की रिकार्ड खरीद
उन्होंने बताया कि चालू रबी में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर नेफेड ने 14.60 लाख टन रिकार्ड चना की खरीद की है। अभी तक हुई कुल खरीद में सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश से 9.09 लाख टन, राजस्थान से 2.67 लाख टन और महाराष्ट्र से 88,709 टन चना की खरीद हो चुकी है।
मसूर की एमएसपी पर कुल खरीद में 90 फीसदी से ज्यादा मध्य प्रदेश से
चना के अलावा निगम से 2.10 लाख टन मसूर की खरीद समर्थन मूल्य पर की है, इसमें मध्य प्रदेश से 2.07 लाख टन की खरीद हुई है।
उत्पादक मंडियों में चना के भाव समर्थन मूल्य से नीचे
प्रमुख उत्पादक राज्यों की मंडियों में चना के भाव 3,200 से 3,400 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं जबकि केंद्र सरकार ने चालू रबी विपणन सीजन 2018-19 के लिए चना का समर्थन मूल्य 4,400 रुपये प्रति क्विंटल (बोनस सहित) घोषित किया हुआ है। 
रिकार्ड उत्पादन का अनुमान
कृषि मंत्रालय के तीसरे आरभिंक अनुमान के अनुसार फसल सीजन 2017-18 में चना का रिकार्ड उत्पादन 111.6 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल इसका उत्पादन 93.8 लाख टन का हुआ था। .............आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: