आर एस राणा
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने खरीफ विपणन सीजन 2017-18 के लिए जहां धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में 80 रुपये की बढ़ोतरी की है, वहीं कपास के एमएसपी में 160 रुपये और सोयाबीन के एमएसपी में 275 रुपये प्रति क्विंटल (बोनस सहित) की बढ़ोतरी की है वहीं खरीफ दलहनी फसलों के एमएसपी में 350 से 400 रुपये प्रति क्विंटल (बोनस सहित) की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है।
सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार कॉमन धान का एमएसपी 2017-18 के लिए 80 रुपये बढ़ाकर 1,550 रुपये और ए ग्रेड धान का एमएसपी 80 रुपये बढ़ाकर 1,590 रुपये प्रति क्विंटल तय कर दिया है। ज्वार के एमएसपी में 75 रुपये की बढ़ोतरी कर हाईब्रिड ज्वार का एमएसपी 1,700 रुपये और मालदांडी का एमएसपी 1,725 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। बाजरा के एमएसपी में 105 रुपये की बढ़ोतरी कर खरीफ विपणन सीजन के लिए एमएसपी 1,425 रुपये और मक्का के एमएसपी में 60 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 1,425 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। रागी के एमएसपी में 175 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 1,900 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है।
खरीफ दलहन की प्रमुख फसल अरहर के एमएसपी में खरीफ विपणन सीजन 2017-18 के लिए 400 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 5,450 रुपये प्रति क्विंटल (200 रुपये बोनस सहित) तय किया है जबकि मूंग के एमएसपी में 350 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 5,575 रुपये (200 रुपये बोनस सहित) तय किया है। इसी तरह से उड़द के एमएसपी में भी 400 रुपये की बढ़ोतरी कर आगामी खरीफ विपणन सीजन 2017-18 के लिए एमएसपी 5,400 रुपये प्रति क्विंटल (200 रुपये बोनस सहित) तय किया है।
खरीफ तिलहन की प्रमुख फसल सोयाबीन के एमएसपी में 275 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 3,050 रुपये प्रति क्विंटल (200 रुपये बोनस सहित) तय किया है, जबकि मूंगफली के एमएसपी में 230 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 4,450 रुपये प्रति क्विंटल (200 रुपये बोनस सहित) तय किया है। सनफ्लावर सीड के एमएसपी में 150 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 4,100 रुपये प्रति क्विंटल (100 रुपये बोनस सहित) तय किया है जबकि सीशम सीड के एमएसपी में 300 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 5,300 रुपये प्रति क्विंटल (100 रुपये बोनस सहित) तय किया है। नाईजर सीड के एमएसपी में भी 225 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 4,050 रुपये प्रति क्विंटल (100 रुपये बोनस सहित) तय किया है।
कपास के एमएसपी में 160 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी कर खरीफ विपणन सीजन 2017-18 के लिए मीडियम स्टैपल कपास का एमएसपी 4,020 रुपये और लौंग स्टैपल कपास का एमएसपी 4,320 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है।................... आर एस राणा
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने खरीफ विपणन सीजन 2017-18 के लिए जहां धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में 80 रुपये की बढ़ोतरी की है, वहीं कपास के एमएसपी में 160 रुपये और सोयाबीन के एमएसपी में 275 रुपये प्रति क्विंटल (बोनस सहित) की बढ़ोतरी की है वहीं खरीफ दलहनी फसलों के एमएसपी में 350 से 400 रुपये प्रति क्विंटल (बोनस सहित) की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है।
सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार कॉमन धान का एमएसपी 2017-18 के लिए 80 रुपये बढ़ाकर 1,550 रुपये और ए ग्रेड धान का एमएसपी 80 रुपये बढ़ाकर 1,590 रुपये प्रति क्विंटल तय कर दिया है। ज्वार के एमएसपी में 75 रुपये की बढ़ोतरी कर हाईब्रिड ज्वार का एमएसपी 1,700 रुपये और मालदांडी का एमएसपी 1,725 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। बाजरा के एमएसपी में 105 रुपये की बढ़ोतरी कर खरीफ विपणन सीजन के लिए एमएसपी 1,425 रुपये और मक्का के एमएसपी में 60 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 1,425 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। रागी के एमएसपी में 175 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 1,900 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है।
खरीफ दलहन की प्रमुख फसल अरहर के एमएसपी में खरीफ विपणन सीजन 2017-18 के लिए 400 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 5,450 रुपये प्रति क्विंटल (200 रुपये बोनस सहित) तय किया है जबकि मूंग के एमएसपी में 350 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 5,575 रुपये (200 रुपये बोनस सहित) तय किया है। इसी तरह से उड़द के एमएसपी में भी 400 रुपये की बढ़ोतरी कर आगामी खरीफ विपणन सीजन 2017-18 के लिए एमएसपी 5,400 रुपये प्रति क्विंटल (200 रुपये बोनस सहित) तय किया है।
खरीफ तिलहन की प्रमुख फसल सोयाबीन के एमएसपी में 275 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 3,050 रुपये प्रति क्विंटल (200 रुपये बोनस सहित) तय किया है, जबकि मूंगफली के एमएसपी में 230 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 4,450 रुपये प्रति क्विंटल (200 रुपये बोनस सहित) तय किया है। सनफ्लावर सीड के एमएसपी में 150 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 4,100 रुपये प्रति क्विंटल (100 रुपये बोनस सहित) तय किया है जबकि सीशम सीड के एमएसपी में 300 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 5,300 रुपये प्रति क्विंटल (100 रुपये बोनस सहित) तय किया है। नाईजर सीड के एमएसपी में भी 225 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 4,050 रुपये प्रति क्विंटल (100 रुपये बोनस सहित) तय किया है।
कपास के एमएसपी में 160 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी कर खरीफ विपणन सीजन 2017-18 के लिए मीडियम स्टैपल कपास का एमएसपी 4,020 रुपये और लौंग स्टैपल कपास का एमएसपी 4,320 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है।................... आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें