पिछले हफ्ते भारी गिरावट के बाद आज कच्चे तेल में रिकवरी लौटी है और
ग्लोबल मार्केट में इसका दाम करीब आधे फीसदी बढ़ गया है। ब्रेंट में 48
डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। डब्ल्यूटीआई क्रूड का भाव 46 डॉलर के
ऊपर है। हालांकि चाल बेहद छोटे दायरे में है। अमेरिका में कच्चे तेल
का उत्पादन तेजी से बढ़ रहा है। वहां पर ऑयल रिग की संख्या करीब 21 हफ्ते
के रिकॉर्ड स्तर पर चली गई है। पिछले हफ्ते की भारी गिरावट के बाद सोना सुस्त पड़ गया है और ये
फिलहाल कॉमेक्स पर 1266 डॉलर के पास कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी में
दबाव है। चीन में मांग बढ़ने और लंदन मेंटल एक्सचेंज के गोदामों
में भंडार गिरने से लंदन मेंटल एक्सचेंज पर कॉपर को सपोर्ट मिला है और इसका
दाम करीब एक चौथाई फीसदी बढ़ गया है। पिछले हफ्ते इसमें करीब ढाई परसेंट
की तेजी आई थी।
12 जून 2017
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें