कुल पेज दृश्य

14 जून 2017

कच्चे तेल में भारी गिरावट


कच्चे तेल में भारी गिरावट आई है और नायमैक्स पर क्रूड का दाम 46 डॉलर के नीचे लुढ़क गया है। ब्रेंट में भी करीब 1 फीसदी नीचे कारोबार हो रहा है। दरअसल मई में ओपेक का उत्पादन रोजाना 3 लाख 36 हजार बैरल बढ़ गया है। वहीं अमेरिका में क्रूड का भंडार 28 लाख बैरल बढ़ गया है। जबकि चीन में इसकी डिमांड घटने का अनुमान है। ऐसे में क्रूड की ग्लोबल डिमांड ग्रोथ पिछले दस साल के औसत से काफी नीचे चल रहा है। और इसी कारण कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव बढ़ा है। अमेरिका में फेडरल रिजर्व की बैठक का आज अंतिम दिन है और भारतीय बाजार बंद होने के बाद इसके फैसले आएंगे। जिसपर बाजार की नजर है। लेकिन इससे पहले सोना और चांदी बेहद छोटे दायरे में कारोबार कर रहे हैं। कल घरेलू बाजार में चांदी का दाम 39 हजार रुपये के भी नीचे लुढ़क गया था। आज डॉलर के मुकाबले रुपया सुस्त है।

कोई टिप्पणी नहीं: