आर एस राणा
नई दिल्ली। 17 जून को समाप्त हुए सप्ताह में दक्षिण भारत के चैन्नई और कृषणानाप्तम बंदरगाह पर 1,355 कंटेनर दलहन के आए है, जबकि इसके पहले सप्ताह में केवल 649 कंटेनरों का आयात हुआ था।
सूत्रों के अनुसार 17 जून को समाप्त हुए सप्ताह में उड़द के 764 कंटेनर आए है जबकि इसके पहले सप्ताह में उड़द के 313 कंटेनर ही आए थे। इसी तरह से मसूर के 186 कंटेनरों का आयात हुआ है जबकि इसके पहले सप्ताह में केवल 127 कंटेनरों का ही आयात हुआ था। चने का आयात बढ़कर भी इस दौरान 154 कंटेनरों का हुआ है जबकि इसके पहले सप्ताह में केवल 70 कंटेनर चना का आयात हुआ था। इसी तरह से मूंग, पीली मटर और हरि मटर का आयात भी ज्यादा हुआ है।...... आर एस राणा
नई दिल्ली। 17 जून को समाप्त हुए सप्ताह में दक्षिण भारत के चैन्नई और कृषणानाप्तम बंदरगाह पर 1,355 कंटेनर दलहन के आए है, जबकि इसके पहले सप्ताह में केवल 649 कंटेनरों का आयात हुआ था।
सूत्रों के अनुसार 17 जून को समाप्त हुए सप्ताह में उड़द के 764 कंटेनर आए है जबकि इसके पहले सप्ताह में उड़द के 313 कंटेनर ही आए थे। इसी तरह से मसूर के 186 कंटेनरों का आयात हुआ है जबकि इसके पहले सप्ताह में केवल 127 कंटेनरों का ही आयात हुआ था। चने का आयात बढ़कर भी इस दौरान 154 कंटेनरों का हुआ है जबकि इसके पहले सप्ताह में केवल 70 कंटेनर चना का आयात हुआ था। इसी तरह से मूंग, पीली मटर और हरि मटर का आयात भी ज्यादा हुआ है।...... आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें