कुल पेज दृश्य

2119021

05 जून 2017

गेहूं की सरकारी खरीद 300 लाख टन के पार

आर एस राणा
नई दिल्ली। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर गेहूं की सरकारी खरीद 300.30 लाख टन की हो चुकी है जबकि साल की समान अवधि में इसकी की खरीद 229.34 लाख की हुई थी।
पंजाब के साथ ही हरियाणा और मध्य प्रदेश की मंडियों में गेहूं की आवक बंद हो चुकी है इसलिए इन राज्यों में खरीद बंद हो चुकी है, इस समय केवल उत्तर प्रदेश और राजस्थान की मंडियों में ही आवक होने से इन राज्यों से एमएसपी पर गेहूं की सरकारी खरीद हो रही है।
अभी तक हुई खरीद में पंजाब से 117.04 लाख टन गेहूं की हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में पंजाब से केवल 106.48 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी। हरियाणा से एमएसपी पर अभी तक 74.10 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक हरियाणा से 67.28 लाख टन गेहूं की खरीद ही हो पाई थी।
मध्य प्रदेश से चालू रबी विपणन सीजन में अभी तक 67.24 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में मध्य प्रदेश से 39.90 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी। अन्य राज्यों में उत्तर प्रदेश से अभी तक 30.11 लाख टन गेहूं की खरीद हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक राज्य से 7.97 टन गेहूं ही खरीदा गया था। राजस्थान से एमएसपी पर चालू सीजने में अभी तक 11.62 लाख टन गेहूं की सरकारी खरीद हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक 7.59 टन गेहूं की खरीद ही हो पाई थी।..............   आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: