कच्चे तेल में गिरावट गहरा गई है और इसका दाम पिछले 9 महीने के निचले
स्तर पर लुढ़क गया है। नायमैक्स पर क्रूड 43 डॉलर के स्तर पर कारोबार कर
रहा है। ब्रेंट का दाम 46 डॉलर के नीचे है। इस साल के ऊपरी स्तर से क्रूड
में करीब 20 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। नाइजीरिया और लीबिया को छूट
की वजह से ओपेक का उत्पादन मई में बढ़ गया है। वहीं अमेरिका भी लगातार
उत्पादन बढ़ा रहा है। ऐसे में कच्चा तेल पूरी तरह से मंदी की चपेट में आ
गया है। सोना कल के स्तर के आसपास ही बना हुआ है। चांदी भी दायरे में है।
लेकिन डॉलर में बढ़त से रुपये में कमजोरी बढ़ गई है। आज 1 डॉलर की कीमत
64.60 रुपये के पार है। भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि मॉनसून 23 जून
के बाद से फिर से जोर पकड़ सकता है और 23-26 जून के बीच मॉनसून के
मध्यप्रदेश में दस्तक देने का अनुमान है।
21 जून 2017
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें