कच्चे तेल में निचले स्तर से हल्की रिकवरी आई है। सऊदी अरब ने
उत्पादन कटौती की योजना को लागू कर दिया है। हालांकि अमेरिका में बढ़ते
उत्पादन से क्रूड की कीमतें मुश्किल से 0.5 फीसदी ही बढ़ सकी हैं। ग्लोबल
मार्केट में ब्रेंट 48.5 डॉलर और डब्ल्यूटीआई क्रूड 46 डॉलर के स्तर पर
कारोबार कर रहे हैं। अमेरिका में आज से फेडरल रिजर्व की दो दिनों की अहम बैठक शुरू होने जा
रही है। इस बैठक से पहले ग्लोबल मार्केट में सोने की चाल कमजोर पड़ गई है।
कॉमैक्स पर सोना 1266 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है जबकि चांदी का भाव
पिछले ढाई हफ्ते के निचले स्तर पर है। अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने
का अनुमान है और ऐसे में डॉलर इंडेक्स बढ़ गया है।
मॉनसून महाराष्ट्र के ज्यादातर इलाकों में पहुंच चुका है। साथ ही पूर्वी भारत में कोलकाता और दक्षिण भारत में हैदराबाद तक अपनी मौजूदी दर्ज करा चुका है। इस बीच उत्तर भारत में पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में फिर से पारा बढ़ने की आशंका है।
मॉनसून महाराष्ट्र के ज्यादातर इलाकों में पहुंच चुका है। साथ ही पूर्वी भारत में कोलकाता और दक्षिण भारत में हैदराबाद तक अपनी मौजूदी दर्ज करा चुका है। इस बीच उत्तर भारत में पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में फिर से पारा बढ़ने की आशंका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें