कल 5 फीसदी की भारी गिरावट के बाद आज कच्चे तेल में रिकवरी है। 5 हफ्ते
के निचले स्तर से कच्चे तेल का दाम करीब 0.5 फीसदी संभल गया है। कल इसमें
मार्च के बाद की सबसे बड़ी इन्ट्राडे गिरावट आई थी। अमेरिका में
कच्चे तेल का भंडार करीब 1.5 करोड़ बैरल बढ़ गया है और कुल इंधन सप्लाई
2008 के बाद सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंच गई है। ऐसे में कच्चे तेल की कीमतों
पर दबाव बढ़ गया। सोने में भी दबाव दिख रहा है और कल के ऊपरी स्तर
से सोना करीब 10 डॉलर नीचे आ चुका है। चांदी में भी बेहद छोटे दायरे में
कारोबार हो रहा है।
08 जून 2017
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें