कल की भारी गिरावट के बाद कच्चे तेल में रिकवरी आई है और ग्लोबल मार्केट
में इसका दाम करीब 1 फीसदी बढ़ गया है। हालांकि इस रिकवरी के बावजूद
नायमैक्स पर क्रूड 49 डॉलर के नीचे है। जबकि ब्रेंट में इक्यावन डॉलर के
स्तर पर कारोबार हो रहा है। सोने का भाव पिछले 5 हफ्ते के ऊपरी स्तर
पर पर जाने के बाद सुस्त पड़ गया है। डॉलर में आई गिरावट से सोने को
सपोर्ट मिला है और कॉमैक्स पर इसमें 1270 डॉलर के पास कारोबार हो रहा है। लंदन मेटल एक्सचेंज पर निकेल का दाम पिछले 11 महीने के निचले स्तर
पर आ गया है। कल इसमें करीब 3 फीसदी की भारी गिरावट आई थी। चीन में
मांग घटने और ग्लोबल सप्लाई बढ़ने की संभावना से इसकी कीमतें टूट रही हैं।
डॉलर में दबाव के बाद आज रुपए में हल्की रिकवरी है और 1 डॉलर की कीमत 64.5
रुपये के नीचे आ गई है। मॉनसून तेजी से आगे बढ़ रहा है और आज इसमें
कर्नाटक में दस्तक देने की संभावना है। केरल, तमिलनाडु और पूर्वोत्तर के कई
इलाकों में पिछले 3 दिनों से बारिश जारी है।
01 जून 2017
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें