कुल पेज दृश्य

2131388

21 जून 2017

आयातित चना, अरहर और उड़द में गिरावट

आर एस राणा
नई दिल्ली। घरेलू बाजार में मांग कमजोर होने से आयातित चना के साथ ही उड़द और अरहर की कीमतों में गिरावट आई है। घरेलू बाजार में दलहन की उपलब्धता ज्यादा है, जबकि म्यांमार में अरहर और उड़द के साथ ही आस्ट्रेलिया में चना का स्टॉक ज्यादा होने के कारण आयातित भाव घटे हैं। आस्ट्रेलिया से आयातित चना के भाव में 100 रुपये की गिरावट आकर  मुंबई में बुधवार को भाव 5,200 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
म्यांमार से आयातित अरहर और उड़द की कीमतों में पिछले दो दिनों में 30 से 35 डॉलर प्रति टन की गिरावट आई है। बुधवार को मुंबई में लेमन अरहर के भाव घटकर 495 डॉलर प्रति टन रह गए जबकि 19 जून को इसका भाव 530 डॉलर प्रति टन था। इसी तरह से बुधवार को एफएक्यू उड़द का भाव घटकर 680 डॉलर प्रति टन और एसक्यू का भाव 840 डॉलर प्रति टन रह गया, दो दिनों में इसके भाव में 30 डॉलर प्रति टन की गिरावट आई है।.....आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: