आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू खरीफ में मौसम अनुकूल रहने के बावजूद भी मक्का के उत्पादन में कमी आने की आषंका है। कृषि मंत्रालय ने चालू खरीफ में 190 लाख टन मक्का के उत्पादन का लक्ष्य तय किया है जबकि पिछले साल खरीफ सीजन में मक्का का उत्पादन 191.7 लाख टन का हुआ था।
मंत्रालय के अनुसार खरीफ और रबी को मिलाकर फसल सीजन 2017-18 में 260 लाख टन मक्का के उत्पादन का लक्ष्य है जबकि फसल सीजन 2016-17 में मक्का का कुल उत्पादन 261.4 लाख टन होने का अनुमान है।
मक्का में इस समय बिहार के साथ दक्षिण भारत की मंडियों में नई फसल की आवक चल रही है, उत्तर भारत में मक्का में पोल्ट्री फीड निर्माताओं की मांग कमजोर है जिससे मक्का के मौजूदा भाव में नरमी रहने का अनुमान है। दक्षिण भारत में मानसूनी बारिश अच्छी हो रही है जिससे मक्का में मांग बढ़ने से इसके भाव में सुधार आयेगा। दिल्ली में मक्का के भाव 1,425 रुपये प्रति क्विंटल है तथा खपत राज्यों पंजाब और हरियाणा की मांग कमजोर है। बिहार की गुलाबबाग मंडी में मक्का के भाव 1,265 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
विश्व बाजार में मक्का के भाव कम होने के कारण हमारे यहां से निर्यात नहीं हो रहा है, इसीलिए मक्का की कीमतों में दक्षिण भारत की मंडियों में 50 से 75 रुपये का सुधार तो आ सकता है लेकिन बड़ी तेजी की उम्मीद नहीं है। निजामाबाद मंडी में मक्का के भाव गुरुवार को 1,520 रुपये, दवाणगिरी मंडी में 1,625 रुपये, करीनगर में 1,515 रुपये, सांगली में 1,600 रुपये और जलगांव में 1,420 रुपये प्रति क्विंटल रहे। ............. आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू खरीफ में मौसम अनुकूल रहने के बावजूद भी मक्का के उत्पादन में कमी आने की आषंका है। कृषि मंत्रालय ने चालू खरीफ में 190 लाख टन मक्का के उत्पादन का लक्ष्य तय किया है जबकि पिछले साल खरीफ सीजन में मक्का का उत्पादन 191.7 लाख टन का हुआ था।
मंत्रालय के अनुसार खरीफ और रबी को मिलाकर फसल सीजन 2017-18 में 260 लाख टन मक्का के उत्पादन का लक्ष्य है जबकि फसल सीजन 2016-17 में मक्का का कुल उत्पादन 261.4 लाख टन होने का अनुमान है।
मक्का में इस समय बिहार के साथ दक्षिण भारत की मंडियों में नई फसल की आवक चल रही है, उत्तर भारत में मक्का में पोल्ट्री फीड निर्माताओं की मांग कमजोर है जिससे मक्का के मौजूदा भाव में नरमी रहने का अनुमान है। दक्षिण भारत में मानसूनी बारिश अच्छी हो रही है जिससे मक्का में मांग बढ़ने से इसके भाव में सुधार आयेगा। दिल्ली में मक्का के भाव 1,425 रुपये प्रति क्विंटल है तथा खपत राज्यों पंजाब और हरियाणा की मांग कमजोर है। बिहार की गुलाबबाग मंडी में मक्का के भाव 1,265 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
विश्व बाजार में मक्का के भाव कम होने के कारण हमारे यहां से निर्यात नहीं हो रहा है, इसीलिए मक्का की कीमतों में दक्षिण भारत की मंडियों में 50 से 75 रुपये का सुधार तो आ सकता है लेकिन बड़ी तेजी की उम्मीद नहीं है। निजामाबाद मंडी में मक्का के भाव गुरुवार को 1,520 रुपये, दवाणगिरी मंडी में 1,625 रुपये, करीनगर में 1,515 रुपये, सांगली में 1,600 रुपये और जलगांव में 1,420 रुपये प्रति क्विंटल रहे। ............. आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें