आर एस राणा
नई दिल्ली। जून महीने में देष से मक्का का निर्यात बढ़कर 21,289 टन का हुआ है जबकि महीने में देष से 18,557 टन मक्का का निर्यात हुआ था। सूत्रों के अनुसार जून के दौरान मक्का के निर्यात सौदे 227.84 डॉलर प्रति टन (एफओबी) की दर से हुए हैं। इस दौरान मक्का का निर्यात नेपाल, मलेषिया और यमन को हुआ है।
उत्तर भारत के उत्तर प्रदेष और पंजाब तथा हिमाचल में समर मक्का की आवक चल रही है जिससे इसके भाव में गिरावट आने का अनुमान है। दक्षिण भारत की मंडियों मंे नई मक्का की आवक सितंबर महीने में बनेगी इसलिए दक्षिण की मंडियों मंे अभी मक्का की कीमतों में ज्यादा मंदे की उम्मीद नहीं है। बिहार की मंडियों में मक्का की दैनिक आवक पहले की तुलना में कम हो गई है।
बिहार की गुलाबबाग मंडी में मक्का के भाव 1,525 से 1,575 रुपये, निजामाबाद मंडी में 1,670 से 1,710 रुपये, दावणगिरी मंडी में 1,780 रुपये, करीमनगर मंडी में 1,715 रुपये, सांगली मंडी में 1,850 रुपये, जलगांव मंडी में 1,810 रुपये और मल्कापुर मंडी में 1,820 रुपये प्रति क्विंटल रहे। दिल्ली में मक्का के भाव 1,580 रुपये प्रति क्विंटल रहे।..............आर एस राणा
नई दिल्ली। जून महीने में देष से मक्का का निर्यात बढ़कर 21,289 टन का हुआ है जबकि महीने में देष से 18,557 टन मक्का का निर्यात हुआ था। सूत्रों के अनुसार जून के दौरान मक्का के निर्यात सौदे 227.84 डॉलर प्रति टन (एफओबी) की दर से हुए हैं। इस दौरान मक्का का निर्यात नेपाल, मलेषिया और यमन को हुआ है।
उत्तर भारत के उत्तर प्रदेष और पंजाब तथा हिमाचल में समर मक्का की आवक चल रही है जिससे इसके भाव में गिरावट आने का अनुमान है। दक्षिण भारत की मंडियों मंे नई मक्का की आवक सितंबर महीने में बनेगी इसलिए दक्षिण की मंडियों मंे अभी मक्का की कीमतों में ज्यादा मंदे की उम्मीद नहीं है। बिहार की मंडियों में मक्का की दैनिक आवक पहले की तुलना में कम हो गई है।
बिहार की गुलाबबाग मंडी में मक्का के भाव 1,525 से 1,575 रुपये, निजामाबाद मंडी में 1,670 से 1,710 रुपये, दावणगिरी मंडी में 1,780 रुपये, करीमनगर मंडी में 1,715 रुपये, सांगली मंडी में 1,850 रुपये, जलगांव मंडी में 1,810 रुपये और मल्कापुर मंडी में 1,820 रुपये प्रति क्विंटल रहे। दिल्ली में मक्का के भाव 1,580 रुपये प्रति क्विंटल रहे।..............आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें