कुल पेज दृश्य

2104483

14 जुलाई 2016

खाद्य तेलों का आयात 15 फीसदी ज्यादा

आर एस राणा
नई दिल्ली। जून महीने में देष में खाद्य तेलों के आयात में 15 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल आयात 1,169,456 टन का हुआ है जबकि पिछले वित वर्ष के जून महीने में देष में 1,016,297 टन खाद्य तेलों का आयात हुआ था।
साल्वेंट एक्सटेंषन आफ इंडिया (एसएई) के अनुसार चालू तेल वर्ष के पहले 8 महीनों नवंबर -2015 से जून 2016 के दौरान खाद्य तेलों के आयात में 10 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल आयात 9,763,043 टन का हुआ है जबकि पिछले तेल वर्ष की समान अवधि में इनका आयात 8,849,821 टन का हुआ था।.............आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: