आर एस राणा
नई दिल्ली। तुतीकोरन बंदरगाह पर चालू महीने में लगातार तीसरा वैसल 5,000 टन गेहूं लेकर पहुंचा है। चालू महीने में अभी तक करीब 34,500 टन टन भारतीय बंदरगाह पर पहुंच चुका है। यूक्रेन से आयातित गेहूं के आयात सौदे 191.94 डॉलर प्रति टन सीएंडएफ की दर से हुए हैं। उधर बलैक सी रीजन के देषों में गेहूं के भाव घटकर 160 डॉलर प्रति टन रह गए हैं।
24 जुलाई को समाप्त हुए सप्ताह में देष से 463.88 टन गेहूं का निर्यात भी हुआ है। जोकि इसके पहले सप्ताह के 395.94 टन से ज्यादा है। देष से गेहूं का निर्यात संयुक्त अरब अमीरात, मलेषिया और श्रीलंका को हुआ है।.......आर एस राणा
नई दिल्ली। तुतीकोरन बंदरगाह पर चालू महीने में लगातार तीसरा वैसल 5,000 टन गेहूं लेकर पहुंचा है। चालू महीने में अभी तक करीब 34,500 टन टन भारतीय बंदरगाह पर पहुंच चुका है। यूक्रेन से आयातित गेहूं के आयात सौदे 191.94 डॉलर प्रति टन सीएंडएफ की दर से हुए हैं। उधर बलैक सी रीजन के देषों में गेहूं के भाव घटकर 160 डॉलर प्रति टन रह गए हैं।
24 जुलाई को समाप्त हुए सप्ताह में देष से 463.88 टन गेहूं का निर्यात भी हुआ है। जोकि इसके पहले सप्ताह के 395.94 टन से ज्यादा है। देष से गेहूं का निर्यात संयुक्त अरब अमीरात, मलेषिया और श्रीलंका को हुआ है।.......आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें