कुल पेज दृश्य

2104526

30 जुलाई 2016

एमएसपी पर 330 लाख टन चावल की खरीद का लक्ष्य

आर एस राणा
नई दिल्ली। अक्टूबर से षुरु होने वाले खरीफ विपणन सीजन 2016-17 के लिए खाद्य मंत्रालय ने चावल की खरीद का लक्ष्य 330 लाख टन का तय किया है। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के अनुसार खरीफ विपणन सीजन 2015-16 में खरीद का लक्ष्य 299.70 लाख टन का था जबकि अभी तक खरीद करीब 341.43 लाख टन चावल की खरीद हो चुकी है। खरीफ विपणन सीजन 2014-15 में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 320.40 लाख टन चावल की खरीद हुई थी।......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: