अप्रैल से दिसंबर तक 50 लाख टन दलहन आयात संभव
आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू वित वर्ष 2016-17 के अप्रैल से दिसंबर तक करीब 50 लाख टन दलहन का आयात होने की संभावना है जबकि वित वर्ष 2015-16 की समान अवधि में 45 लाख टन दलहन का आयात हुआ था। सूत्रों के अनुसार वित वर्ष 2015-16 में दलहन का कुल आयात 57.8 लाख टन दलहन का आयात है।
चालू वित वर्ष के अप्रैल से अभी तक ही करीब 12 से 13 लाख टन दलहन का आयात हो चुका है। प्रावईट आयातकों ने करीब 30 लाख टन के दलहन के आयात सौदे किए हुए हैं तथा इसकी आवक दिसंबर तक हो जाने का अनुमान है।...............आर एस राणा
आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू वित वर्ष 2016-17 के अप्रैल से दिसंबर तक करीब 50 लाख टन दलहन का आयात होने की संभावना है जबकि वित वर्ष 2015-16 की समान अवधि में 45 लाख टन दलहन का आयात हुआ था। सूत्रों के अनुसार वित वर्ष 2015-16 में दलहन का कुल आयात 57.8 लाख टन दलहन का आयात है।
चालू वित वर्ष के अप्रैल से अभी तक ही करीब 12 से 13 लाख टन दलहन का आयात हो चुका है। प्रावईट आयातकों ने करीब 30 लाख टन के दलहन के आयात सौदे किए हुए हैं तथा इसकी आवक दिसंबर तक हो जाने का अनुमान है।...............आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें