लक्ष्य तक पहुंचेगी मूंग की बिजाई राजस्थान में इस वर्ष प्रमुख दलहनी फसल
मूंग की बिजाई सरकारी लक्ष्य तक पहुंच जाएगी। अच्छी बारिश होने के चलते
पूरे प्रदेश में मूंग की बिजाई चल रही है। हालांकि अभी यह लक्ष्य से थोड़ी
पीछे है, लेकिन आगामी दिनों में यह लक्ष्य के पार पहुंच जाएगी। राजस्थान के
कृषि विभाग ने इस वर्ष 13.50 लाख हैक्टेयर क्षेत्र में मूंग की बिजाई का
लक्ष्य रखा है और जुलाई के प्रथम सप्ताह तक करीब 9.50 लाख हैक्टेयर क्षेत्र
में मूंग की बजाई हो जाएगी। आगामी 15 से 20 दिनों में बिजाई लक्ष्य से
आगे पहुंच जाएगी, क्योंकि अभी किसान जोर-शोर से बिजाई में लगे हैं। मूंग के
साथ किसान मोठ, उड़द, चौला और अरहर की भी बिजाई कर रहे हैं। मूंग की बिजाई
लक्ष्य तक पहुंचने का एक प्रमुख कारण ग्वार की बिजाई कम होना भी है। पिछले
दो सालों से ग्वार के भावों में लगातार गिरावट हो रही है
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें