कुल पेज दृश्य

20 जुलाई 2016

मूंगफली दाने का निर्यात बढ़ा

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष 2016-17 के पहले दो महीनों अप्रैल-मई में मूंगफली दाने का निर्यात बढ़कर 94,400 टन का हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात 89,298 टन का हुआ था। इस समय उत्पादक मंडियों में मूंगफली का भाव 5,000 से 5,700 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है। चालू खरीफ में मूंगफली की बुवाई में बढ़ोतरी होने का अनुमान है, ऐसे में इसकी कीमतों में अगस्त के आखिर में गिरावट आ सकती है। कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू खरीफ में अभी तक 27.93 लाख हैक्टेयर में मूंगफली की बुवाई हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी बुवाई 24.33 लाख हैक्टेयर में हुई थी।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2016-17 के पहले दो महीनों अप्रैल-मई में मूंगफली के निर्यात में मूल्य के हिसाब से 778.78 करोड़ रुपये का निर्यात हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात 676.75 करोड़ रुपये का हुआ था।......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: