कुल पेज दृश्य

26 जुलाई 2016

देश में मॉनसून फिर से पड़ा कमजोर



आर एस राणा
देश में मॉनसून फिर से कमजोर पड़ गया है और 25 जुलाई तक सामान्य से 1 फीसदी कम बारिश दर्ज हुई है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश के 30 फीसदी इलाकों में बेहद कम बारिश हुई है, जबकि 25 फीसदी इलाकों में सामान्य से कम बारिश हुई है। महज 20 फीसदी इलाके ऐसे रहे जहां सामान्य बारिश दर्ज हुई है, जबकि 25 फीसदी में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है। वहीं इस पूरे सीजन के दौरान सामान्य से कम बारिश के इलाके का दायरा बढ़कर 27 फीसदी तक पहुंच गया है।  फिलहाल बारिश वाले इलाके ज्यादा पूर्वी और उत्तर भारत में हैं, भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में पूर्वोत्तर के असम और अरुणाचल प्रदेश के अलावा पूर्व में बिहार के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी तेज बारिश का अनुमान है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर अभी आगे भी जारी रहेगा। वहीं पश्चिम भारत के गोवा और दक्षिण के कर्नाटक में भारी बारिश का अनुमान है। इसके अलावा भी देश के कई इलाकों में छिटपुट बारिश हो सकती है।........
आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: