मॉनसून तेजी से आगे
बढ़ रहा है। मध्य जून में करीब 30 फीसदी बारिश की जो कमी देखी गई थी, वह
जून खत्म होने के साथ सिर्फ 11 फीसदी रह गई। पिछले हफ्ते के दौरान देश भर
में सामान्य से 1 फीसदी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। पूरे जून के दौरान
दक्षिण भारत में सामान्य से 26 फीसदी ज्यादा बारिश हुई। मध्य और उत्तर भारत
में भी स्थिति सुधरी है। हालांकि दक्षिण भारत में रायलसीमा में सामान्य से
90 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। पिछले महीने पूरे देश में आंध्रप्रदेश और
तेलंगाना ऐसे दो राज्य रहे, जहां सबसे ज्यादा बारिश दर्ज हुई है। पूरे देश
में बारिश की स्थिति पर नजर डालें तो 50 फीसदी ऐसे इलाके हैं, जहां सामान्य
बारिश हुई है। वहीं 17 फीसदी इलाकों में सामान्य से भी ज्यादा बारिश दर्ज
हुई है। हालांकि 28 फीसदी ऐसे इलाके हैं जहां सामान्य से कम बारिश हुई है,
जबकि 5 फीसदी इलाकों में अभी भी सूखे जैसे हालात हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें