कच्चे तेल में आज जोरदार तेजी आई है। सऊदी अरब और ईरान के बीच तनाव बढ़ने
से अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड का दाम करीब 2 फीसदी उछल गया है। ब्रेंट
38 डॉलर के पार चला गया है। इसी तेजी का असर घरेलू बाजार पर दिखा है और
एमसीएक्स पर कच्चा तेल 1.8 फीसदी उछलकर 2,525 रुपये पर पहुंच गया है।
हालांकि नैचुरल गैस 1.3 फीसदी गिरकर 155 रुपये के नीचे आ गया है।
कच्चे तेल में आई तेजी से सोने को भी सपोर्ट मिला है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1070 डॉलर के करीब पहुंच गया है। साथ ही कमजोर रुपये से सपोर्ट पाकर सोना एमसीएक्स पर फिर से 25,000 रुपये के पार चला गया है। इसके अलावा चांदी 0.75 फीसदी बढ़कर 33,600 रुपये के करीब पहुंच गई है।हालांकि चीन की चिंता में बेस मेटल्स में गिरावट बढ़ गई है। एमसीएक्स पर कॉपर समेत सभी मेटल्स करीब 1 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं, लेकिन एल्युमिनियम की चाल सपाट है। एमसीएक्स पर कॉपर करीब 1.5 फीसदी गिरकर 311.75 रुपये पर आ गया है। निकेल में 2 फीसदी की गिरावट के साथ 575 रुपये के नीचे आ गया है। लेड 0.75 फीसदी की कमजोरी के साथ 117.65 रुपये पर आ गया है। जिंक करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ 105.65 रुपये पर आ गया है।एग्री कमोडिटी में आज खाने के तेलों में गिरावट का रुख है। दरअसल मलेशिया में पाम तेल का दाम 18 महीने के ऊपरी स्तर से फिसल गया है। साथ ही सोयाबीन और सरसों में गिरावट से भी खाने के तेलों पर दबाव दिखा है। एनसीडीईएक्स पर सोया तेल 0.4 फीसदी गिरकर 615.8 रुपये पर आ गया है। वहीं एमसीएक्स पर क्रूड पाम तेल करीब 0.75 फीसदी की कमजोरी के साथ 408.6 रुपये पर आ गया है। एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन 0.75 फीसदी की कमजोरी के साथ 3,680 रुपये पर कारोबार कर रहा है। सरसों 0.5 फीसदी गिरकर 4,230 रुपये के नीचे आ गया है। (Hindimoneycantorl.com)
कच्चे तेल में आई तेजी से सोने को भी सपोर्ट मिला है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1070 डॉलर के करीब पहुंच गया है। साथ ही कमजोर रुपये से सपोर्ट पाकर सोना एमसीएक्स पर फिर से 25,000 रुपये के पार चला गया है। इसके अलावा चांदी 0.75 फीसदी बढ़कर 33,600 रुपये के करीब पहुंच गई है।हालांकि चीन की चिंता में बेस मेटल्स में गिरावट बढ़ गई है। एमसीएक्स पर कॉपर समेत सभी मेटल्स करीब 1 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं, लेकिन एल्युमिनियम की चाल सपाट है। एमसीएक्स पर कॉपर करीब 1.5 फीसदी गिरकर 311.75 रुपये पर आ गया है। निकेल में 2 फीसदी की गिरावट के साथ 575 रुपये के नीचे आ गया है। लेड 0.75 फीसदी की कमजोरी के साथ 117.65 रुपये पर आ गया है। जिंक करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ 105.65 रुपये पर आ गया है।एग्री कमोडिटी में आज खाने के तेलों में गिरावट का रुख है। दरअसल मलेशिया में पाम तेल का दाम 18 महीने के ऊपरी स्तर से फिसल गया है। साथ ही सोयाबीन और सरसों में गिरावट से भी खाने के तेलों पर दबाव दिखा है। एनसीडीईएक्स पर सोया तेल 0.4 फीसदी गिरकर 615.8 रुपये पर आ गया है। वहीं एमसीएक्स पर क्रूड पाम तेल करीब 0.75 फीसदी की कमजोरी के साथ 408.6 रुपये पर आ गया है। एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन 0.75 फीसदी की कमजोरी के साथ 3,680 रुपये पर कारोबार कर रहा है। सरसों 0.5 फीसदी गिरकर 4,230 रुपये के नीचे आ गया है। (Hindimoneycantorl.com)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें