कुल पेज दृश्य

18 जनवरी 2016

दिसंबर में वनस्पति तेलों का आयात 24 फीसदी बढ़ा


आर एस राणा
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम कम होने के कारण दिसंबर महीने में वनस्पति तेलों के आयात में 24 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल आयात 1,418,612 टन का हुआ है। चालू तेल वर्ष 2015-16 (नवंबर-15 से अक्टूबर-16) के दौरान वनस्पति तेलों के आयात में 18 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल आयात 2,756,047 टन का हुआ है।
साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएषन आफ इंडिया (एसईए) के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्धता ज्यादा होने के कारण खाद्य एंव अखाद्य तेलों के भाव नीचे बने हुए हैं जिसकी वजह से देष में आयात बढ़ा है। दिसंबर महीने में वनस्पति तेलों का आयात बढ़कर 1,418,612 टन का हुआ है जबकि पिछले साल दिसंबर महीने में 1,139,586 टन का आयात हुआ था। नवंबर-दिसंबर महीने में आयात 18 फीसदी बढ़कर 2,756,047 टन का आयात हुआ है जबकि पिछले तेल वर्ष के नवंबर-दिसंबर महीने में कुल 2,329,520 टन तेलों का आयात हुआ था।
भारतीय बंदरगाह पर आरबीडी पामोलीन का भाव दिसंबर में 567 डॉलर प्रति टन रहा जबकि अक्टूबर में इसका भाव 599 डॉलर प्रति टन था। इसी तरह से क्रुड पाम तेल का भाव दिसंबर में 538 डॉलर प्रति टन रहा जबकि अक्टूबर में इसका भाव 562 डॉलर प्रति टन था। क्रुड सोयाबीन तेल का भाव इस दौरान मजबूत हुआ है। क्रुड सोयाबीन तेल का भाव अक्टूबर महीने में 741 डॉलर प्रति टन था जोकि दिसंबर में बढ़कर 756 डॉलर प्रति टन हो गया। ........आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: