उत्पादक मंडियों में ग्वार की दैनिक आवक घटी, भाव में सुधार की उम्मीद
आर एस राणा
नई दिल्ली। अमेरिका, यूरोप के साथ ही खाड़ी देषों की आयात मांग कम होने से चालू वित वर्ष 2015-16 के पहले 8 महीनों (अप्रैल-नवंबर) के दौरान देष से ग्वार गम के निर्यात में 65.08 फीसदी की गिरावट आकर कुल निर्यात 2,401.04 करोड़ रुपये का ही हो पाया है। हालांकि प्रमुख उत्पादक राज्यों में ग्वार सीड की दैनिक आवक घटकर 45,000 से 50,000 क्विंटल की रह गई है जबकि नीचे भाव में मिलों के साथ ही स्टॉक की मांग सुधरी है। ऐसे में आगामी दिनों में ग्वार सीड के साथ ही ग्वार गम की कीमतों में भी सुधार आने का अनुमान है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार चालू वित वर्ष 2015-16 के पहले आठ महीनों अप्रैल से नवंबर के दौरान केवल 2,401.04 करोड़ रुपये मूल्य का ग्वार गम उत्पादों का ही निर्यात हो पाया है जबकि पिछले वित वर्ष 2014-15 की समान अवधि में 6,876.49 करोड़ रुपये मूल्य का निर्यात हुआ था। मात्रा के हिसाब से चालू वित वर्ष 2015-16 के अप्रैल से नवंबर के दौरान 2.19 लाख टन ग्वार गम उत्पादों का निर्यात हुआ है जबकि पिछले वित वर्ष की समान अवधि में 4.64 लाख टन का हुआ था।
प्रमुख उत्पादक राज्यों राजस्थान, हरियाणा और गुजरात की मंडियों में ग्वार सीड की दैनिक आवक घटकर 45,000-50,000 क्विंटल रह गई है जबकि नीचे भाव में मिलों के साथ ही स्टॉकिस्टों की मांग बढ़ रही है। ऐसे में आगामी दिनों में ग्वार सीड के साथ ही ग्वार गम की कीमतों में भी सुधार आने का अनुमान है। मंगलवार को जोधपुर मंडी में ग्वार सीड का भाव 3,540 रुपये और गंगानगर मंडी में 3,350 रुपये प्रति क्विंटल रहा। जोधपुर मंडी में ग्वार गम का भाव मंगलवार को 6,600 रुपये प्रति क्विंटल रहा।........आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें