आर एस राणा
नई दिल्ली। चीनी मिलों में पेराई जल्दी षुरु होने से चालू पेराई सीजन में चीनी का उत्पादन 7.08 लाख टन बढ़कर 110.90 लाख टन का हो चुका है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 103.82 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था।
इंडियन षुगर मिल्स एसोसिएषन (इस्मा) के अनुसार चालू पेराई सीजन में गन्ने की पैराई पिछले साल की तुलना में पहले षुरु हो गई जिसकी वजह से ही कम मिलों में पेराई चलने के बावजूद चीनी का उत्पादन बढ़ा है। इस समय देषभर में 488 चीनी मिलों में ही पेराई चल रही है जबकि पिछले साल इस समय 494 चीनी मिलों में पेराई चल रही थी।
चालू पेराई सीजन में 15 जनवरी तक महाराष्ट्र में चीनी का उत्पादन 44 लाख टन हो चुका है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 43 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। इसी तरह से उत्तर प्रदेष में चालू पेराई सीजन में 27.07 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका है जबकि पिछले साल इस समय तक 25 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था।
कर्नाटका में चालू पेराई सीजन में अभी तक 21.12 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है जबकि पिछले साल इस समय तक 17.71 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका था। तमिलनाडु में चालू पेराई सीजन में 15 जनवरी तक 1.60 लाख टन और गुजरात में 5.70 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका है।
इस्मा के अनुसार चालू पेराई सीजन में मिलें करीब 9 लाख टन चीनी के निर्यात सौदे कर चुकी हैं तथा इसमें से 7 लाख टन की निर्यात की षिपमेंट भी चुकी हैं। .......आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें