आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू खरीफ विपणन सीजन 2015-16 में चावल की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद 200.90 लाख टन की हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में एमएसपी पर 153.88 लाख टन चावल की खरीद हुई थी।
एमएसपी पर अभी तक हुई कुल खरीद में पंजाब की हिस्सेदारी 93.49 लाख टन, हरियाणा की 28.54 लाख टन, आंध्रप्रदेष की 12.37 लाख टन, तेलंगाना की 9.21 लाख टन, छत्तीसगढ़ की 25.38 लाख टन, उड़ीसा की 7.36 लाख टन और उत्तर प्रदेष की 10.96 लाख टन है।
चालू खरीफ विपणन सीजन में केंद्र सरकार ने एमएसपी पर 299.70 लाख टन चावल की खरीद का लक्ष्य तय किया है जबकि पिछले खरीफ विपणन सीजन में एमएसपी पर 321.70 लाख टन चावल की खरीद हुई थी।
कृषि मंत्रालय के पहले आरंभिक अनुमान के अनुसार चालू खरीफ में चावल की पैदावार 906.1 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले खरीफ में इसकी पैदावार 908.6 लाख टन की हुई थी।-------आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें