आर एस राणा
इंटरनेशनल ग्रेन काउंसिल यानि आईजीसी ने साल 2016.17 के दौरान वैश्विक स्तर पर गेहूं का उत्पादन घटकर 4 साल के निचले स्तर तक आने का अनुमान लगाया है। आईजीसी की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 2016.17 सीजन के दौरान दुनियाभर में गेहूं का उत्पादन 70ण्6 करोड़ टन तक सीमित रह सकता है जो 2012.13 के बाद सबसे कम उत्पादन होगा। आईजीसी के मुताबिक 2016.17 के दौरान दुनियाभर में गेहूं के रकबे में कमी आने का अनुमान है और इन हालात में अगर उत्पादकता सामान्य रहने का अनुमान लगाया जाए तो गेहूं का उत्पादन 3 फीसदी घटकर 4 साल के निचले स्तर तक लुढ़क सकता है।
गौरतलब है कि इस साल देश में भी गेहूं का रकबा कम हुआ है। कृषि मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 22 जनवरी तक देशभर में 291ण्97 लाख हेक्टेयर में गेहूं की फसल दर्ज की गई है जबकि पिछले साल इस दौरान 305ण्60 लाख हेक्टेयर में गेहूं की बुआई हो चुकी थी। गेहूं की मौजूदा बुआई से जो फसल आएगी वह 2016.17 मार्केटिंग सीजन के लिए होगी और आईजीसी ने वैश्विक स्तर पर 2016.17 के लिए उत्पादन कम होने का अनुमान जारी किया है।.....आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें