कुल पेज दृश्य

30 जनवरी 2016

आयातित मक्का आने की संभावना से भाव में गिरावट


आर एस राणा
नई दिल्ली। आयातित मक्का आने की संभावना के कारण इसकी कीमतों में गिरावट बनी हुई है। षनिवार को दिल्ली में मक्का के भाव 1,650 रुपये, आंध्रप्रदेष की निजामाबाद मंडी में 1,460 से 1,510 रुपये तथा बिहार की गुलाबबाग मंडी में 1,550 से 1,610 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
हालांकि रबी में मक्का की बुवाई में कमी आई है जिससे पैदावार भी कम होने की आषंका है लेकिन आयातित मक्का आने से आगामी दिनों में मक्का की कीमतों में और भी गिरावट आने की संभावना है। कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू रबी में मक्का की बुवाई 14.64 लाख हैक्टेयर में ही पाई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी बुवाई 14.92 लाख हैक्टेयर में हो चुकी थी।
मालूम हो कि केंद्र सरकार ने सार्वजनिक कंपनी पीईसी लिमिटेड के माध्यम से 5 लाख टन मक्का आयात करने का फैसला लिया हुआ है। इसी के तहत पीईसी लिमिटेड 3.20 लाख टन मक्का आयात के लिए निविदा भी आमंत्रित कर चुकी है। फरवरी में आयातित मक्का आने षुरु हो जायेगी, जिसका असर रबी मक्का की कीमतों पर भी पड़ेगा।........आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: