कुल पेज दृश्य

02 फ़रवरी 2016

चीनी उत्पादन 4.57 फीसदी ज्यादा


चालू पेराई सीजन में 142.53 लाख टन हो चुका है चीनी उत्पादन
आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू पेराई सीजन 2015-16 (अक्टूबर से सितंबर) के दौरान देष में चीनी का उत्पादन 4.57 फीसदी बढ़कर 142.53 लाख टन का हो चुका है जबकि पिछले पेराई सीजन की समान अवधि में 136.30 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था।
इंडियन षुगर मिल्स एसोसिएषन (इस्मा) के अनुसार चालू पेराई सीजन में देषभर में इस समय 510 चीनी मिलों में पेराई चल रही है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 517 चीनी मिलों में पेराई चल रही थी। इस्मा के अनुसार चालू सीजन में चीनी उत्पादन में बढ़ोतरी मिलों द्वारा पेराई आरंभ जल्दी करना है।
देष के सबसे बड़े चीनी उत्पादक राज्य महाराष्ट्र में 31 जनवरी तक 54.42 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका है जबकि पिछले साल की समान अवधि में राज्य में 54.37 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। इसी तरह से उत्तर प्रदेष में 31 जनवरी तक 36.15 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका है जबकि पिछले साल की समान अवधि में राज्य में 33.75 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। कर्नाटका में चालू पेराई सीजन में अभी तक 26.89 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका है जबकि पिछले साल इस समय तक राज्य में 23.13 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था।
तमिलनाडु में चालू पेराई सीजन में अभी तक 2.30 लाख टन, गुजरात में 6.90 लाख टन, आध्ंा्रप्रदेष और तेलंगाना में 4.26 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका है। इस्मा के अनुसार चालू पेराई सीजन में देष में 260 लाख टन चीनी उत्पादन का अनुमान है जोकि पिछले पेराई सीजन के 282 लाख टन से कम रहेगा।
दिल्ली में चीनी के भाव 3,150 से 3,200 रुपये, उत्तर प्रदेष में एक्स फैक्ट्री भाव 2,950 से 3,025 रुपये, महाराष्ट्र में 2,875 से 2,950 रुपये और कर्नाटका में 2,850 से 2,900 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं।--------आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: