आर एस राणा
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भाव कम होने से वनस्पति तेलों के आयात में बढ़ोतरी हो रही है। वनस्पति तेलों का आयात चालू तेल वर्ष 2015-16 के पहले तीन महीनों नवंबर-15 से जनवरी-16 के दौरान 17 फीसदी बढ़कर कुल आयात 4,014,101 टन का हो चुका है।
साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएष आफ इंडिया (एसईए) के अनुसार जनवरी महीने में वनस्पति तेलों के आयात में 15 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल आयात 1,258,054 टन का हुआ है जबकि पिछले साल जनवरी महीन में इनका आयात 1,095,466 टन का हुआ था। चालू तेल वर्ष 2015-16 के पहले तीन महीनों नवंबर-15 से जनवरी-16 के दौरान कुल आयात बढ़कर 4,014,101 टन का हुआ है जबकि पिछले तेल वर्ष की समान अवधि में इनका आयात 3,427,681 टन का हुआ था।
एसईए के अनुसार दिसंबर-15 के मुकाबले जनवरी-16 में आयातित खाद्य तेलों की कीमतों में हल्की तेजी आई है लेकिन जनवरी 2015 के मुकाबले भाव काफी कम हुए है। जनवरी 2015 में आरबीडी पामोलीन का भाव भारतीय बंदरगाह पर 687 डॉलर प्रति टन था जोकि जनवरी 2016 में घटकर 572 डॉलर प्रति टन रह गया। इसी तरह से क्रुड पाम तेल का भाव इस दौरान 664 डॉलर प्रति टन से घटकर 547 डॉलर प्रति टन रह गया। क्रुड सोयाबीन तेल का भाव इस दौरान 863 डॉलर से घटकर 717 डॉलर और क्रुड सनफलावर तेल का भाव 867 डॉलर से घटकर 844 डॉलर प्रति टन रह गया। .........आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें