कुल पेज दृश्य

24 फ़रवरी 2016

हल्दी की आवक बढ़ी, भाव में गिरावट की आषंका


आर एस राणा
नई दिल्ली। प्रमुख उत्पादक मंडियों में हल्दी की दैनिक आवक बढ़ रही है जबकि निर्यातकों के साथ ही घरेलू मसाला कंपनियों की मांग इस समय कमजोर है। ऐसे में हल्दी की मौजूदा कीमतों में 150 से 200 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आने की आषंका है।
आंध्रप्रदेष की निजामाबाद मंडी में बुधवार को हल्दी की दैनिक आवक बढ़कर 12,000 बोरी (एक बोरी-70 किलो) की हुई जबकि भाव 8,600 रुपये प्रति क्विंटल रहे। इरोड़ मंडी में हल्दी की दैनिक आवक 7,000 बोरी की तथा भाव 8,700 रुपये प्रति क्विंटल रहे। सेलम मंडी में हल्दी के भाव 9,700 रुपये और नानंदेड़ मंडी में 8,500 से 9,000 रुपये प्रति क्विंटल रहे। जानकारों के अनुसार आगामी दिनों में हल्दी की दैनिक आवक और बढ़ेगी, जबकि स्टॉकिस्टों भाव नीचे आने का इंतजार कर रहे हैं।
नई फसल को देखते हुए स्टॉकिस्टों की खरीद भी इस समय कमजोर है तथा उत्तर भारत की मांग भी कम है। ऐसे में मध्य मार्च तक कीमतों में गिरावट ही रहने की आषंका है। भारतीय मसाला बोर्ड के अनुसार चालू वित वर्ष 2015-16 की पहली छमाही अप्रैल से सितंबर के दौरान हल्दी का निर्यात 46,500 टन का हुआ है जबकि पिछले वित वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात 44,406 टन का हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में हल्दी के भाव 3.31 डॉलर प्रति किलो है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसके भाव 3.53 डॉलर प्रति किलो थे।....आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: