आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू रबी में जौ की बुवाई में भले ही कमी आई हो लेकिन निर्यात मांग कम होने के कारण इसकी कीमतों में 100 से 150 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आने की आषंका है। हरियाणा की रिवाड़ी मंडी में जौ के भाव मंगलवार को 1,380 रुपये, राजस्थान की कोटा मंडी में 1,400 रुपये तथा जयपुर मंडी में 1,420 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
चालू रबी सीजन में जौ की बुवाई में कमी आई है। कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू रबी में जौ की बुवाई घटकर 7.26 लाख हैक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल इसकी बुवाई 7.60 लाख हैक्टेयर में हुई थी। प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान में बुवाई पिछले साल के 3.61 लाख हैक्टेयर से घटकर 3.31 लाख हैक्टेयर में ही हो पाई है। उत्तर प्रदेष में चालू रबी में इसकी बुवाई 1.51 लाख हैक्टेयर में ही हो पाई है जबकि पिछले साल 1.61 लाख हैक्टेयर में हो पाई थी। हालांकि मध्य प्रदेष में बुवाई पिछले साल के 1.04 लाख हैक्टेयर से बढ़कर 1.06 लाख हैक्टेयर में हुई है।
प्रमुख उत्पादक राज्यों में चालू महीने के आखिर में जौ की नई फसल की आवक षुरु हो जायेगी तथा चालू रबी में पैदावार पिछले साल की तुलना में कम होने का अनुमान है लेकिन निर्यात मांग कमजोर रहने की आषंका है जिससे जौ की कीमतों में आगामी दिनों में गिरावट ही आने का अनुमान है। एक तो चालू रबी में जौ की बुवाई में कमी आई है दूसरा सर्दियों की बारिष नहीं होने से इस बार प्रति हैक्टेयर उत्पादकता में कमी आने की आषंका है।
कृषि मंत्रालय ने चालू रबी 2015-16 में देष में 17.8 लाख टन जौ की पैदावार होने का लक्ष्य तय किया है जबकि फसल सीजन 2014-15 में पैदावार 16 लाख टन की हुई थी।--------आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें