आर एस राणा
नई दिल्ली। असामान्य तापमान से पंजाब और हरियाणा में चालू रबी में गेहूं की उत्पादकता प्रभावित होने की आषंका है। पंजाब और हरियाणा में इस समय दिन का तामपान 23 से 35 डिग्री और रात का तामपान 6 से 10 डिग्री चल रहा है। अगर इन राज्यों में यही स्थिति बनी रही तो चालू रबी में गेहूं की प्रति हैक्टेयर उत्पादकता घटने की आषंका है। सामान्यतः गेहूं की फसल को पकने के लिए 150 से 160 दिन लगते हैं जबकि इस समय 75 से 90 दिन की फसल हो चुकी है। इस समय फसल को ठंड की जरुरत है लेकिन दिन का तापमान सामान्य से ज्यादा गर्म है जिसका असर पौधों की ग्रोथ पर पड़ सकता है।
कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू रबी में गेहूं की बुवाई में 4.38 फीसदी की कमी आकर कुल बुवाई 292.52 लाख हैक्टेयर में ही हो पाई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी बुवाई 305.94 लाख हैक्टेयर में हुई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें