कुल पेज दृश्य

03 फ़रवरी 2016

गत सप्ताह केस्टर तेल का निर्यात मूल्य के हिसाब से 152 फीसदी बढ़ा


आर एस राणा
नई दिल्ली। चीन की आयात मांग बढ़ने से 31 जनवरी को समाप्त हुए सप्ताह में देष से केस्टर तेल का निर्यात मूल्य के हिसाब से 152 फीसदी बढ़ा है। इस दौरान देष से कुल 10,152.59 टन केस्टर तेल का निर्यात हुआ है। केस्टर तेल के निर्यात सौदे गत सप्ताह 1,238.49 डॉलर प्रति टन की दर से हुए। हालंकि उसके पिछले सप्ताह के मुकाबले 31 जनवरी को समाप्त हुए सप्ताह में केस्टर तेल के निर्यात भाव में करीब 0.8 फीसदी की कमी आई है।
घरेलू बाजार में केस्टर सीड की कीमतों में पिछले दो महीनों में भारी गिरावट आई है लेकिन चीन की आयात मांग ज्यादा होने से केस्टर तेल का निर्यात अच्छा हो रहा है। गुजरात की मंडियों में केस्टर सीड के भाव घटकर 3,100 से 3,200 रुपये प्रति क्विंटल रह गए जबकि दिसंबर महीने में इसके भाव 3,900 से 4,000 रुपये प्रति क्विंटल थे।
साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएषन आफ इंडिया (एसईए) के अनुसार चालू वित वर्ष 2015-16 के पहले आठ महीनों अप्रैल से नवंबर के दौरान देष से 3.15 लाख टन केस्टर तेल का निर्यात हुआ है जबकि पिछले वित वर्ष की समान अवधि के मुकाबले ज्यादा है। .......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: