कुल पेज दृश्य

06 फ़रवरी 2016

जनवरी महीने में चावल का निर्यात 45 फीसदी घटा


आर एस राणा
नई दिल्ली। जनवरी महीने में देष से चावल के निर्यात में 45 फीसदी की भारी गिरावट आई है। जनवरी महीने में देष से केवल 8.08 लाख टन चावल का ही निर्यात हो पाया है जबकि दिसंबर महीने में 14.71 लाख टन चावल का निर्यात हुआ था।
विष्व बाजार में मांग कम होने का असर भारतीय चावल के निर्यात पर पड़ा है। खासकर के जनवरी महीने में बासमती चावल के निर्यात में सबसे ज्यादा कमी देखी गई। वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार जनवरी महीने में चावल के निर्यात में जहां बासमती की हिस्सेदारी केवल 38.12 फीसदी थी वहीं गैर-बासमती चावल की हिस्सेदारी 61.87 फीसदी है। जनवरी महीने में देष से केवल 3.08 लाख टन बासमती चावल का ही निर्यात हुआ है जबकि दिसंबर महीने में 5 लाख टन गैर-बासमती चावल का निर्यात हुआ था।
एपीडा के अनुसार चालू वित वर्ष 2015-16 के पहले 8 महीनों अप्रैल से नवंबर के दौरान देष से 26.90 लाख टन बासमती चावल का निर्यात हुआ है जबकि गैर-बासमती चावल का निर्यात इस दौरान 42.92 लाख टन का हुआ है।.......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: