आर एस राणा
नई दिल्ली। दिन और रात के तापमान में अंतर ज्यादा होने के कारण पंजाब और हरियाणा में गेहूं की फसल पर येलो रस्ट की बीमारी लग रही है। इस समय जहां रात का तापमान इन राज्यें में 6 से 12 डिग्री है वहीं दिन का तापमान 22 से 23 डिग्री चल रहा है। इससे इन राज्यों में गेहूं के उत्पादन अनुमान में भी कमी आने की आषंका है।
कृषि मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार पंजाब और हरियाणा के कुछेक क्षेत्रों में गेहूं की फसल में येलो रस्ट की खबरें मिली हैं हालांकि राज्य के कृषि अधिकारियों द्वारा चिहिंत जिलों की निगरानी की जा रही है तथा किसानों को दवाई छिड़काव की सलाह दी जा रही है। उन्होंने बताया कि दिन के मौसम में गर्मी ज्यादा है जबकि रात को ठंड ज्यादा है। अतः तापमान सामान्य से कम-ज्यादा होने के कारण ही गेहूं की फसल पर इस रोग के बढ़ने की संभावना है। ........आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें