कुल पेज दृश्य

22 फ़रवरी 2016

मध्य प्रदेष में नए गेहूं की आवक षुरु


आर एस राणा
नई दिल्ली। गुजरात के बाद मध्य प्रदेष की इंदौर लाइन मंडियों में भी नए गेहूं की आवक  षुरु हो गई है। राज्य की मंडियों में सोमवार को करीब 5,000 क्विंटल नए गेहूं की आवक हुई तथा भाव 1,580 से 1,700 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
मौसम साफ रहा तो आगामी दिनों में मध्य प्रदेष में आवक बढ़ेगी। सूत्रों के अनुसार नए गेहूं की क्वालिटी अच्छी है तथा आगामी दिनों में आवक और क्वालिटी मौसम पर काफी हद तक निर्भर करेगी।
कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू रबी में देषभर में गेहूं की बुवाई में 4.46 फीसदी की गिरावट आकर कुल बुवाई 292.57 लाख हैक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले रबी सीजन में गेहूं की बुवाई 305.60 लाख हैक्टेयर में हुई थी।...आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: