आर एस राणा
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने रबी विपणन सीजन 2016-17 में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 300 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य तय किया है। खाद्य सचिव, भारत सरकार वरंदा स्वरुप की अध्यक्षता में हुई बैठक में रबी में गेहूं के उत्पादन अनुमान की समीक्षा के साथ ही खरीद का लक्ष्य किया गया।
खाद्य मंत्रालय के अनुसार भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने पिछले रबी सीजन 2015-16 में 280.88 लाख टन गेहूं की खरीद एमएसपी पर की थी। रबी विपणन सीजन 2015-16 के लिए केंद्र सरकार ने गेहूं का एमएसपी 1,525 रुपये प्रति क्विंटल तय किया था जबकि रबी विपणन सीजन 2016-17 के लिए अभी तक एमएसपी तय नहीं किया गया है।
पहली अप्रैल से षुरु होने रबी विपणन सीजन 2016-17 में सबसे ज्यादा गेहूं की खरीद पंजाब से 110 लाख टन, हरियाणा से 65 लाख टन, मध्य प्रदेष से 68 लाख टन, उत्तर प्रदेष से 30 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य किया है। इसके अलावा राजस्थान से 18 लाख टन, बिहार से 7 लाख टन, उत्तराखंड से एक लाख टन, गुजरात से 85 हजार टन और अन्य राज्य से 15 हजार टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य तय किया है।.......आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें